भाजपा सांसद का दावा, पूर्वी लद्दाख में LAC के पास गरुड़ कमांडो तैनात

मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (07:39 IST)
नई दिल्ली। लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास अग्रिम स्थानों पर गरुड़ कमांडो बल के जवानों को तैनात किया गया है।
 
भाजपा सांसद ने ट्वीट किया, 'पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास अग्रिम स्थानों पर नेगेव लाइट मशीन गन, तावोर-21 और एके-47 राइफलों से लैसे गरुड़ कमांडो बल के जवानों को तैनात किया गया है। नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और टीम मोदी सरकार का शुक्रिया।'

गरुड़ कमांडो में क्या है खास : गरुड़ कमांडो वायुसेना की एक खास यूनिट है। इसकी स्थापना 2004 में वायुसेना के संवेदनशील संस्‍थानों और बेसेज की सुरक्षा करने के उद्देश्य की की गई थी। आपदा प्रबंधन और शांति काल में भी ये कमांडो हर पल मुस्‍तैद रहते हैं। गरुड़  कमांडो दुश्‍मनों के द्वारा छुपा कर रखे गए हथियारों की खोज, रेस्क्यू ऑपरेशन में अग्रिम मोर्चे पर काम करना, दुश्मनों के मिसाइल और रडार पर नजर रखने में माहिर है।
 

INDIAN ARMY ZINDABAD

Armed with Negev Light Machine Guns, Tavor-21 & AK-47 assault rifles, Garud Special Forces operatives have been deployed in forward locations along the Line of Actual Control in Eastern #Ladakh

Thanks @narendramodi Ji @rajnathsingh Ji & team #ModiSarkar pic.twitter.com/8YNugVIjpc

— Jamyang Tsering Namgyal (@jtnladakh) August 9, 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी