झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एक शख्स को राजस्थान इंटेलिजेंस टीम ने गिरफ्तार किया है। खबरों के अनुसार, आरोपी आर्मी कैंप की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई को देता था।
खबरों के मुताबिक, राजस्थान इंटेलिजेंस टीम ने झुंझुनू जिले से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो आर्मी कैम्पस में गैस सिलेंडर की सप्लाई करता था और साथ ही पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करता था। राजस्थान इंटेलिजेंस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। टीम ने आर्मी के अधिकारियों को भी इस बारे में सूचना दे दी है।