रिपोर्ट के मुताबिक, 22 अप्रैल को गंभीर को दो धमकी भरे ई-मेल मिले। एक ई-मेल दोपहर में आया और दूसरा शाम को आया। दोनों में 'आई किल यू' संदेश लिखा था। यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है। नवंबर 2021 में भी उन्हें इसी तरह का एक ई-मेल मिला था।
पहलगाम में मंगलवार को बायसरन घाटी में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर की गई गोलीबारी में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी, जिसमें दो विदेशी नागरिक भी हैं। गंभीर ने पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। गंभीर ने एक्स पर लिखा था, 'मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।