कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, 'लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिकी यात्रा रद्द कर दी है और वे सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में सीडब्ल्यूसी बैठक में शामिल होंगे।'
पहलगाम आतंकी हमले के बाद राहुल ने गृहमंत्री अमित शाह और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की थी। इसके बाद उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा था कि इस जघन्य हमले के दोषियों को सजा और निर्दोष पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। सीमा पार से हुए इस हमले का मजबूत जवाब दिया जाना चाहिए। विपत्ति के समय एकजुटता को समय की मांग बताया। उन्होंने कहा था कि सरकार को सभी राजनीतिक दलों से बात करना चाहिए।
गौरतलब है कि पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए सिंधु जल संधि रद्द कर दी। अटारी चेक पोस्ट बंद करने, पाकिस्तान में राजनयिकों की संख्या घटाने, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने और इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाने का भी फैसला किया गया है।