हेलीकॉप्टर सौदे में रिश्वत पहुंचाने में खेतान का हाथ

बुधवार, 7 जनवरी 2015 (22:32 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे से जुड़े धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार उद्योगपति गौतम खेतान की जमानत अर्जी का बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में विरोध किया। 
एजेंसी ने दावा किया कि मामले में कथित रिश्वत का पैसा पहुंचाने में खेतान शामिल थे। ईडी के अभियोजक एनके मट्टा ने विशेष सीबीआई न्यायाधीश वीके गुप्ता को बताया कि एजेंसी मामले में आगे जांच कर रही है और खेतान चल रही जांच में सहयोग नहीं कर रहे।
 
मट्टा ने कहा, रिश्वत के रूप में कुल सात करोड़ यूरो (360 करोड़ रुपए) अदा किए गए थे। कई जगहों पर रिश्वत का पैसा पहुंचाने के पीछे खेतान का हाथ था। हम जल्द से जल्द जांच पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं। वह (खेतान) जांच में सहयोग नहीं कर रहे। 
 
उनकी दलीलों का विरोध करते हुए खेतान की ओर से वरिष्ठ वकील पीवी कपूर ने दलील दी कि ईडी ने जमानत अर्जी पर अपने जवाब में ऐसा कुछ नहीं कहा है, जिससे यह साबित हो सके कि उनके मुवक्किल जांच में सहयोग नहीं कर रहे।
 
कपूर ने कहा, यह कहना अनुचित है कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे। उन्होंने दलील दी कि कथित रिश्वत प्राप्त करने वाले अन्य आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है जबकि खेतान तीन महीने से अधिक समय से सलाखों के पीछे हैं।
 
खेतान की तरफ से कपूर ने कहा, अन्य लोग जो जांच के दायरे में हैं, वे जेल में क्यों नहीं हैं। वे कथित रिश्वत पाने वाले हैं और वे बाहर हैं। अगर वे अन्य लोगों से पूछताछ कर रहे हैं तो मुझे बंद रखने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि एजेंसी को बताना चाहिए कि कानून के किन प्रावधानों के तहत वे मामले में आगे जांच कर रहे हैं।
 
जमानत अर्जी पर दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने नौ जनवरी तक आदेश सुरक्षित रखा। खेतान को अदालत ने पहले जमानत देने से इनकार कर दिया था। अदालत ने मामले में दो इतालवी नागरिकों गेरोसा कालरे वेलेंटिनो फर्डिनांड और हश्के गुइदो राल्फ समेत पांच आरोपियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के आरोप पत्र का संज्ञान लिया था।
 
ईडी ने इनके अलावा गौतम खेतान की पत्नी रितु खेतान और चंडीगढ़ की कंपनी एयरोमेट्रिक्स इन्फो सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड को भी मामले में आरोपी बनाया है। इन पांचों आरोपियों को अदालत ने 19 जनवरी को पेश होने के लिए समन भेजा है।
 
ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून के तहत अपराधों के मामले में उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। खेतान को हेलीकॉप्टर सौदे के मामले में ईडी ने पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार किया था। मामले में सीबीआई अलग से जांच कर रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें