गणतंत्र दिवस पर अपना समूह ने अनूठे ढंग से तिरंगा अभियान मनाया। इस मौके पर गीता 90 फीट ऊंचे पोल पर तिरंगा फहराया। इसके बाद बापू के सामने सैकड़ों मूक बधिर बच्चे अपनी खास भाषा यानी साइन लैंग्वेज में राष्ट्रगान किया। ध्वजारोहण के बाद गीता की मौजूदगी में अपना समूह द्वारा इंदौर के हजारों मूक बधिरों को सम्मानपूर्वक रोजगार देने के लिए बनाई स्किल डेवलपमेंट और एम्प्लायमेंट की मुहिम की शुरुआत की।