जनरल रावत की दहाड़: पाक और चीन से एक साथ निपट लेगी सेना...

Webdunia
गुरुवार, 8 जून 2017 (13:14 IST)
नई दिल्ली। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि भारत युद्ध की हर स्थिति के लिए तैयार है। रावत ने कहा भारतीय सेना भी आधुनिक हो रही है। इसी कड़ी में पिछले महीने ही भारत को अमेरिका से हॉवित्जर तोपें मिली है जिसे सेना की ताकत में बढ़ोतरी हुई है। 
 
रावत ने कहा कि भारत 'ढाई मोर्चे' पर वॉर (चीन, पाकिस्‍तान और आंतरिक सुरक्षा) के लिए पूरी तरह तैयार है। 
बिपिन रावत ने कहा कि सेना में आधुनिकीकरण का काम तेजी से चल रहा है। तोपों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। पिछले ही महीने अमेरिका से दो हॉवित्जर तोपें मिली हैं। 
 
सेना प्रमुख ने कहा कि आर्मी एक संतुलन बनाकर चलती है। सेना के साजो-सामान में बिना इस्‍तेमाल के 30 प्रतिशत, पुराने 40 प्रतिशत और आधुनिक इक्विपमेंट्स प्रतिशत हैं। रावत ने कहा कि सेना सरकार के सामने आधुनिकीकरण से जुड़े मुद्दों को लगातार उठा रही है और ये सही दिशा में आगे बढ़ रहा। 
 
कुश्मीर मुद्दे पर रावत ने कहा कि जल्द ही वहां के हालात काबू में आ जाएंगे। पिछले कई महीनों से पाकिस्तान लगातार कश्मीर में अशांति फैलाने के प्रयास कर रहा है। पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए जनरल रावत ने कहा कि कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए पाक सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है और यहां के युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से भड़का रहा है।
अगला लेख