नई दिल्ली। नए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि देश और सेना सीमा पर शांति और धैर्य बनाए रखना चाहते हैं लेकिन किसी भी तरह से हम शक्ति का प्रयोग करने से 'नहीं हिचकेंगे।' जनरल रावत ने स्पष्ट कर दिया कि पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी और दक्षिण के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पी.एम. हारिज सेना में सेवा देते रहेंगे और सेना की एकता और शक्ति को बनाए रखने में मदद करेंगे।
साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद जनरल रावत ने कहा, 'हमारा देश, हमारी सेना सीमा पर शांति और धैर्य चाहती है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम कमजोर हैं। हम हर तरह से सक्षम और शक्तिशाली हैं और अगर जरूरत हुई तो हम किसी भी तरह से शक्ति का प्रयोग करने से नहीं हिचकेंगे।'
जनरल रावत ने सेना के सभी रैंक को संदेश देते हुए कहा कि हर सैनिक मायने रखता है। जनरल रावत ने कहा, 'सैन्यकर्मियों के हर वर्ग की जवाबदेही के प्रति मैं सजग हूं। सेना में हर व्यक्ति, हर सैनिक मायने रखता है क्योंकि हर सैनिक के योगदान के कारण सेना सक्षम और मजबूत बनती है।'