पेडनेकर ने कहा कि नए वैरिएंट को लेकर मुंबई में भी चिंता है। इसी के चलते अफ्रीका से आने वाले ऐसे यात्री जो कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की है। हालांकि उन्होंने कहा कि उड़ानों पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं है।
जीनोम सीक्वेंसिंग क्या होती है : जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) एक तरह से किसी वायरस (Virus) का बायोडेटा होता है। कोई वायरस कैसा है, किस तरह दिखता है इसकी जानकारी जीनोम से मिलती है। वायरस के विशाल समूह को जीनोम कहा जाता है और वायरस के बारे में जानने की विधि को जीनोम सीक्वेंसिंग कहा जाता है। इसी विधि से कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में पता चला है।