Corona संकट में भारत ने दुनिया को बहुत दिया, अब लौटाने का समय
शनिवार, 8 मई 2021 (19:40 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस संकट के दौरान भारत को दुनिया को बहुत कुछ दिया है। अब भारत संकट में है, इसलिए यह लौटाने का समय है।
जर्मन राजदूत वाल्टर ने कहा कि जब हमें पता चला कि इस समय भारत को ऑक्सीजन की जरूरत है। हमारी सेना सक्रिय हुई और वे बड़ा ऑक्सीजन प्लांट लाए हैं। मुझे लगता है कि हम सोमवार को इसका ट्रायल कर लेंगे।
उल्लेखनीय है कि जर्मनी ने 4 लाख लीटर ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाला प्लांट भेजा है। इसे डीआरडीओ द्वारा संचालित सरदार वल्लभ भाई कोविड अस्पताल में लगाया जाएगा। इसी कड़ी में जर्मन राजदूत वाल्टर लिंडर ने प्लांट का निरीक्षण किया।