एयरपोर्ट से 1.41 करोड़ रुपए का सोना जब्त

सोमवार, 24 नवंबर 2014 (22:38 IST)
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर करीब 1.41 करोड़ रुपए मूल्य की सोने की छड़ें कथित तौर पर तस्करी करके यहां लाने की कोशिश करने की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 
सीमा शुल्क अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को रियाद से पहुंचे मोहम्मद नासिर हुसैन को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह कथित तौर पर एक और यात्री मोहम्मद गुलशेर के साथ मिलकर सोना तस्करी की कोशिश कर रहा था।
 
सीमा शुल्क विभाग द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मोहम्मद गुलशेर से विस्तृत पूछताछ और उसकी व्यक्तिगत तलाशी पर उसके पास से 3032.64 ग्राम वजनी सोने की छड़ें जब्त की गईं। सोने की छड़ों की कुल कीमत 70.96 लाख रुपए आंकी गई है।
 
विज्ञप्ति के मुताबिक एक दूसरी घटना में सीमा शुल्क अधिकारियों ने निबिन पीपी नामक शख्स के पास से तीन किलोग्राम वजन की सोने की छड़ें जब्त की हैं। निबिन कथित तौर पर नासर कुडथमकांडी की मदद से सोने की तस्करी की कोशिश कर रहा था। नासर गुरुवार को दुबई से यहां पहुंचा था।
 
इस सोने की कुल कीमत 70.19 लाख रुपए आंकी गई है। दोनों मामलों में जब्त किए गए सोने की कुल कीमत 1.41 करोड़ रुपए आंकी गई है। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें