हवाई अड्डे की ड्यूटी फ्री दुकानों का इस्तेमाल तस्करी में

रविवार, 30 अगस्त 2015 (18:25 IST)
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थित ड्यूटी फ्री दुकानों का इस्तेमाल तस्कर सोने की तस्करी कर उसे भारत में लाने के लिए कर रहे हैं। इससे सीमा शुल्क अधिकारियों ने निगरानी बढ़ा दी है।
 
विमानों के चालक दलों व ग्राउंड हैंडलिंग कर्मचारियों द्वारा सोने की तस्करी पर अंकुश लगाने के प्रयास के तहत सीमा शुल्क अधिकारी, हवाई अड्डा परिसरों में उनके द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल का नियमन करने पर भी विचार कर रहे हैं।
 
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों द्वारा हाल ही में की गई बैठक में इस तरह के कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में विमानन कंपनियों, आव्रजन, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा शुल्क व दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रतिनिधि शामिल हुए।
 
अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां यात्रियों ने कथित तौर पर ग्राउंड हैंडलिंग कर्मचारियों के साथ सांठगांठ कर ड्यूटी फ्री दुकानों में सोना छिपाया। बाद में वहां कार्यरत कर्मचारियों द्वारा सोने को हवाई अड्डे से बाहर लाया गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें