नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया घोटाले मामले में सरकारी गवाह बनीं इंद्राणी मुखर्जी का कहना है कि यह तो अच्छी खबर है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम (P.Chidambaram) गिरफ्तार हो गए। आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई ने 22 अगस्त को नाटकीय घटनाक्रम के बाद गिरफ्तार किया था। चिदंबरम अभी सीबीआई की हिरासत में हैं।
इसी केस की सुनवाई के लिए गुरुवार को जब इंद्राणी मुखर्जी कोर्ट पहुंचीं तो पत्रकारों ने पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर उनसे सवाल पूछा। इसके जवाब में इन्द्राणी ने कहा कि चिदंबरम गिरफ्तार हो गए हैं, यह अच्छी खबर (गुड न्यूज) है। इन्द्राणी के कारण ही पी. चिदंबरम अभी सीबीआई की हिरासत में है। इंद्राणी मुखर्जी के एक बयान के कारण से पी चिदंबरम इस समय सीबीआई की हिरासत में हैं।
इस बीच पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को लेकर ईडी ने बड़ा खुलासा किया है। ईडी ने कहा है कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम इस केस से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं और इस कोशिश में वे विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी ऑल इंडिया रेडियो ने इस खबर की पुष्टि की है।