नई दिल्ली। केंद्र सरकार जल्द ही 5 से 10 लाख रुपए की आय वालों को फायदा दे सकती है। दरअसल, डायरेक्ट टैक्स कोड पर बने पैनल ने वित्त मंत्रालय को सौंपी अपनी रिपोर्ट में पर्सनल इनकम टैक्स स्लैब को पुनर्गठित करने की सलाह दी है। हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि सरकार इसे मानती है या नहीं।
हालांकि ढाई से 5 लाख वाले स्लैब में कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है। यदि सरकार इस प्रस्ताव को मान लेती है तो 5 लाख से 10 लाख तक की आय वालों को लगभग 37 रुपए की बचत हो सकती है। इसके साथ ही 10 लाख से ज्यादा आय वालों को भी फायदा हो सकता है, जो स्लैब अभी 30 प्रतिशत के दायरे में है, उस पर 20 फीसदी टैक्स किया जा सकता है।