विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रवासी भारतीय केन्द्र, दिल्ली अब सुषमा स्वराज भवन के नाम से जाना जाएगा, जबकि विदेश सेवा संस्थान, दिल्ली को सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस के नाम से जाना जाएगा।
विदेश मंत्रालय के इस फैसले की टि्वटर पर ज्यादातर लोगों ने सराहना की है। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी, 1952 में जन्मी भाजपा की दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का पिछले साल (6 अगस्त 2019) को निधन हो गया था।