सौ खास लोग बनेंगे जीएसटी कार्यक्रम के मेहमान

गुरुवार, 29 जून 2017 (15:38 IST)
नई दिल्ली। जीएसटी 1 जुलाई से पूरे देश में लागू होगा। जीएसटी देश में लगने वाले सभी अप्रत्यक्ष करों की जगह लेगा। 'एक देश, एक कर' नीति के तहत लागू किए जा रहे जीएसटी की शुरुआत के लिए 30 जून रात को संसद में विशेष कार्यक्रम किया जाएगा और रात को ठीक 12 बजे इसे लांच किया जाएगा। नरेंद्र मोदी सरकार आजादी के बाद सबसे बड़े टैक्स सुधार माना जा रहे जीएसटी के लांच को हर तरह से यादगार बनाने की कोशिश कर रही है। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले संभावित मेहमानों की सूची देखकर आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा।
ये बनेंगे खास मेहमान : संसद में जीएसटी लांच के समय अभिनेता अमिताभ बच्चन, गायिका लता मंगेशकर, उद्योगपति रतन टाटा, कानूनविद् सोली सोराबजी, केके वेणुगोपाल और हरिश साल्वे जैसी हस्तियां मौजूद रह सकती हैं। नरेंद्र मोदी सरकार ने 80 मिनट के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश की करीब 100 चर्चित शख्सियतों को आमंत्रित किया गया है। 
 
माना जा रहा है कि कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, भारतीय रिजर्व बैंक के मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल और कई पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन, बिमल जालान, वाईवी रेड्डी और डी. सुब्बाराव भी मौजूद रहेंगे। जीएसटी परिषद के सदस्यों के साथ ही मोदी सरकार ने कारोबारी संस्थानों सीआईआई, फिक्की, एसोचैम इत्यादि के प्रमुख अधिकारियों को भी न्योता भेजा है। 
 
सोनिया, ममता ने बनाई दूरी ! : कांग्रेस ने सरकार के इस समारोह से दूरी बना ली है। खबरों के मुताबिक सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है, लेकिन वे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, इस पर अभी संशय है। कांग्रेस ने यह सवाल किया है कि जीएसटी लागू होने के मौके पर राष्ट्रपति कैसे मौजूद रह सकते हैं।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुरुआत से ही जीएसटी के खिलाफ हैं। ममता ने कहा कि जीएसटी मोदी सरकार की ऐतिहासिक भूल होगी, इसलिए वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें