श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रस्ताव पारित हो गया। जम्मू-कश्मीर देश का इकलौता राज्य था जहां 1 जुलाई से जीएसटी लागू नहीं हुआ था। वित्त, श्रम एवं रोजगार मंत्री हसीब द्राबु के विधानसभा के चार दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन सदन में भाषण समाप्त होते ही अध्यक्ष कविंदर गुप्ता ने जीएसटी प्रस्ताव मतदान के लिए रखा जिसे ध्वनि मत से पास कर दिया गया।