गुजरात के साबरकांठा जिले में एक मासूम बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार की घटना सामने आने के बाद प्रदेश में गैर गुजरातियों पर हमले की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं। इसके बाद गुजरात में मजदूरी कर रहे उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और बिहार के लोग गुजरात छोड़ रहे हैं।
बच्ची के साथ हुई इस घटना के बाद गुजरात के लोग बेहद गुस्से में हैं और भीड़ द्वारा उत्तरप्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश के लोगों पर हमले किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया को भी हिंसा फैलाने वाले हथियार के रूप में प्रयोग किया जा रहा है।
पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा के मुताबिक सोशल मीडिया पर गैर गुजरातियों, खासकर बिहार एवं उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ नफरत भरे संदेश फैलाए जाने के बाद ये हमले हुए। पुलिस ने कारखानों और (हाउसिंग) सोसाइटियों में निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस सोशल मीडिया संदेशों पर भी सख्त नजर रखे हुए है।