काबुल से लाए गुरुग्रंथ साहिब, विमान में गूंजा 'सत श्री अकाल', केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को मिला सेवा का सौभाग्य

मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (11:28 IST)
नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से भारतीयों को लेकर एक विमान मंगलवार को दिल्ली पहुंचा। यात्रियों के साथ ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 3 स्वरूपों को भी भारत लाया गया। इस दौरान विमान में सत श्री अकाल के नारों की गूंज सुनाई दी।
 
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने काबुल से लाए श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) के तीन पवित्र स्वरूपों को प्राप्त किया। इस दौरान उन्हें इन स्वरूपों को माथे पर लेकर जाते हुए देखा गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें स्वरूपों की सेवा करने का अखंड सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
 
सोमवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूपों के साथ 46 अफगान हिंदू और सिखों ने भारत के लिए काबुल से उड़ान भरी थी। गुरु ग्रंथ साहिब के एयरपोर्ट पर आने के बाद यहां माहौल पूरी तरह भक्तिमय नजर आया।
 

धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी
ते धन धन साड्डे भाग

This holy & poignant privilege of गुरु दी सेवा, comes as a once in a lifetime moment to cherish, so special & proud that could bring a tear to anyone's eye.

Heartening to see the holy scriptures in a safe haven now.#Blessed pic.twitter.com/ItBbTaD1VY

— Lakshmi M Puri (@lakshmiunwomen) August 24, 2021
गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही भारत वहां फंसे भारतीयों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक सैकड़ों की संख्या में अफगान हिंदुओं और सिखों को संकटग्रस्त देश भी बाहर निकाला जा चुका है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी