G-7 वर्चुअल मीटिंग आज, अफगानिस्तान पर हो सकती है चर्चा

मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (07:47 IST)
वाशिंगटन। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद के हालात पर चर्चा करने के लिए दुनिया के 7 शक्तिशाली देश शुक्रवार को वर्चुअल मीटिंग कर सकते हैं।
 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी के अनुसार, राष्ट्रपति जो बाइडेन 24 अगस्त को G7 देशों के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक कर सकते हैं। ये नेता अफगानिस्तान के मामले में को-ऑर्डिनेशन बढ़ाने और पश्चिमी देशों का साथ देने वाले अफगानों को बाहर निकालने पर चर्चा करेंगे।
 
ब्रिटेन इस साल G7 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। इस समूह में अमेरिका के साथ ही कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान भी शामिल है।
 
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय लोगों को सुरक्षित निकालने, मानवीय संकट को रोकने और पिछले 20 वर्षों की मेहनत को सुरक्षित करने के लिए अफगान लोगों का समर्थन करने के लिए मिलकर काम करने की जरूत है।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी