हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुग्राम में लगे जाम के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि इसके (जाम) बारे में सीएम केजरवील से सवाल किया जाना चाहिए। हम केजरीवाल के असहयोग रवैए से परेशान हैं।
इस बीच ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि जाम हटने में काफी वक्त लगेगा। यह जाम भारी बारिश की वजह से लगा है। गुरुग्राम के कई इलाके जाम से बुरी तरह प्रभावित हैं। प्रशासन जल्द से जल्द जाम खत्म करने की कोशिश में लगा हुआ है। सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। गुरुग्राम में लोग 14 घंटे यानी देर रात से भारी जाम में फंसे है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगे जाम की वजह से दफ्तर आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जो लोग जाम में फंसे हुए हैं वो भूख-प्यास से परेशान है। प्रशासन ने ट्रैफिक जाम को लेकर आपात बैठक बुलाई है।
कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम अभी जल्द खुलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। लोगों का कहना है कि जाम खुलने में अभी भी कई और घंटे लग सकते हैं। जाम को ज्यादा समय होने की वजह से कई गाड़ियों का पेट्रोल-डीजल भी खत्म हो गया है, जिसकी वजह से परेशानी बढ़ गई है। शाम को गुरुग्राम से दिल्ली लौटने वाली गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से धीरे-धीरे जाम लगने लगा और फिर ये जाम बढ़ता चला गया। बताया जा रहा है इतना बड़ा ट्रैफिक जाम गुरुग्राम में कभी नहीं लगा।