खबरें आई थीं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एच-1बी में बड़ा फेरबदल करने के लिए एक नए शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। इसे उनके बड़े पैमाने पर किए जा रहे आव्रजन सुधारों के प्रयास का हिस्सा बताया गया था। मंगलवार को भारत ने कहा था कि उसने अमेरिका को अपने हितों और चिंताओं से अवगत करवा दिया है।
एच-1बी वीसा नौकरियों के लिए अल्पकालिक वीसा (नॉन-माइग्रेंट वीसा) होता है, जो अमेरिकी कंपनियों में विशेषज्ञता की दरकार वाले पेशों मसलन तकनीकी या सैद्धांतिक विशेषज्ञता वाले विशिष्ट क्षेत्रों में विदेशी नागरिकों को रोजगार देने से संबंधित है। हर साल लाखों लोगों को रोजगार पर रखने के लिए तकनीकी फर्में इस तरह के वीसा पर निर्भर करती हैं। (भाषा)