BJP Mandal President murdered in Badaun : बदायूं जिले में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मंडल इकाई के एक अध्यक्ष (Mandal President) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि घटना मंगलवार रात बिनावर थाना क्षेत्र के गांव विजय नगला की है। उन्होंने बताया कि भाजपा की बिनावर मंडल इकाई के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता (55) पर उस समय धारदार हथियार से हमला किया गया, जब वह गांव में पानी की टंकी पर सो रहे थे।
ALSO READ: मुजफ्फरपुर में कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या