हनुमान चालीसा और नमाज पर नहीं थमा बवाल, भाजपा नेता अमित मालवीय का पलटवार

मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (11:26 IST)
नई दिल्ली। हनुमान चालीसा और अजान को लेकर जारी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शिवसेना नेता संजय राउत के घर पर या मंदिरों में ही हनुमान चालीसा पढ़ने की सलाह पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने पलटवार किया है।
 
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि इतने साल जब नमाज रोड पर पढ़ी जा रही थी, अजान 5 बार पढ़ी जा रही थी, तब मुसलमानों से किसी ने नहीं कहा कि घर के अंदर नमाज अदा करे पब्लिक में नहीं। लेकिन हिंदू अगर रोड पर हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कह रहा है तो उसे घर पर रहकर पढ़ने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने देश को बांटने का आरोप लगाया।
 
उल्लेखनीय है कि मुंबई में पिछले कई दिनों से हनुमान चालीसा को लेकर बवाल मचा हुआ है। मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने वाली नवनीत राणा और उनके पति को पुलिस जेल भेज चुकी है।
 
इसके बाद सोमवार को शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा था कि हनुमान चालीसा के नाम पर देश का माहौल खराब मत कीजिए। किसी दूसरे के घर जाकर चालीसा पढ़कर माहौल खराब करना गलत है, आप अपने घर और मंदिरों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
 
महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कहा कि उनके घर पर हनुमान चालीसा पढ़ने में कोई समस्या नहीं है लेकिन ‘दादागीरी’ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर आप दादागीरी से आना चाहते हैं तो बालासाहेब ने हमें सिखाया था कि दादागीरी को कैसे खत्म करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदुत्व सिखाने वाले उस वक्त ‘चूहे के बिल’ में छिपे थे जब बाबरी मस्जिद गिराई गई थी। उन्होंने कहा कि अगर आप मेरे घर पर ‘हनुमान चालीसा’ पढ़ना चाहते हैं, आइए। लेकिन सही तरीके से आइए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी