अमेरिका में फंसे 52 भारतीय, हरसिमरत ने मांगी सुषमा से मदद

Webdunia
शनिवार, 23 जून 2018 (09:46 IST)
चंडीगढ़। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अमेरिका के एक हिरासत केंद्र में रखे गए पंजाब के लोगों की पहचान करने की अपील करते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि वह इस मसले को अमेरिकी विदेश मंत्री के समक्ष उठायें ताकि यह सुनिश्चि किया जा सके के उनलोगों का महावाणिज्य दूतावास से संपर्क हो सके और कानूनी सहायता मिल सके। 
 
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने बताया कि मीडिया में आई खबरों के अनुसार अमेरिका के ओरेगोन में 52 भारतीयों को रखा गया है लेकिन उनकी पहचान के बारे में कोई खबर नहीं है। 
 
पंजाब के बठिंडा से सांसद हरसिमरत ने बयान जारी कर कहा कि स्वराज से यह भी अपील की है कि वह संबंधित भारतीय वाणिज्य दूत के साथ संपर्क कर विस्तृत जानकारी लें। 
 
उन्होंने सुषमा से आग्रह किया कि वह वह अमेरिकी अधिकारियों से अनुरोध करें कि किसी भी व्यक्ति को प्रासंगिक अपील करने का पर्याप्त अवसर दिए बिना देश (अमेरिका) से नहीं निकालें। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख