दुष्यंत कुमार चौटाला की पार्टी ने राज्य की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है और चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने खूब जोर-शोर से स्थानीयता का मुद्दा उठाया था और अपने परदादा ताऊ चौधरी देवीलाल के नाम पर वोट मांगते हुए नजर आए थे। चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने जो जाट कार्ड खेला था अगर वह इसमें कामयाब होते है तो चुनाव नतीजे ठीक वैसे ही हो सकते है जैसा एग्जिट पोल के अनुमानों में बताया जा रहा है।
इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल में 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में भाजपा को 32 से 44 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है वहीं कांग्रेस को 30 से 42 सीटें मिल सकती है। इसके अलावा पहली बार विधानसभा के चुनावी मैदान में कूदी जेजेपी को 6 से 10 सीटे मिलने की संभावना जताई गए है। वहीं हरियाणा विधानसभा के अन्य सभी एग्जिट पोल में भाजपा को अकेले दम पर बहुमत मिलने का दावा किया जा रहा है।
वहीं एग्जिट पोल के आने के बाद हरियाणा में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने फिर कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया है, वहीं जेजेपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला मतदान के दिन यानि 21 अक्टूबर को अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर चुके है। बहरहाल हरियाणा में सत्ता में काबिज भाजपा और उसके मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के गुरुवार का दिन काफी अहम होने जा रहा है और ऐसे में बुधवार की रात मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के लिए काफी भारी पड़ने वाली रात होगी।