हेडली: आईएसआई से जुड़े नए सबूत पाक को दे सकता है भारत

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016 (07:59 IST)
नई दिल्ली। मुंबई की एक अदालत के सामने पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली के पेश होने के बाद भारत पाकिस्तान को 2008 मुंबई आतंकी हमले में आईएसआई अधिकारियों के शामिल होने से जुड़े सबूत दे सकता है।
 
भारत ने पाकिस्तान को आईएसआई अधिकारियों, लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद, लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित अन्य की संलिप्तता से जुड़े सबूतों के कई दस्तावेज दिए हैं।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'उनमें से किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। हेडली की अदालत के सामने पेशी से एक बार फिर सेवारत आईएसआई अधिकारियों, हाफिज सईद और लखवी के साजिश में गहराई से शामिल होने की बात स्थापित हुई है। हम पाकिस्तान को कार्रवाई के लिए ये सभी ताजा सबूत उपलब्ध कराएंगे।'
 
भारत हेडली के खुलासे के बाद अमेरिका से भी हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कह सकता है। अमेरिका ने सईद के सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है।
 
अधिकारी ने कहा, 'अदालत के सामने हेडली की पेशी ने स्थापित कर दिया कि हाफिज सईद मुंबई आतंकी हमले में शामिल था। हेडली इस समय अमेरिका की हिरासत में है इसलिए अमेरिका को उसके बयान का संज्ञान कर हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। मुंबई हमले में मारे गए 166 लोगों में चार अमेरिकी नागरिक शामिल थे।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें