आप भी लेते हैं वजन घटाने के लिए गोलियां तो सावधान

मंगलवार, 1 मई 2018 (19:54 IST)
अगर आप भी अपने मोटापे परेशान हैं और उसे घटना के लिए प्रोडक्टस का प्रयोग करते हैं तो सावधान हो जाएं। हाल ही में दुबई के स्वास्थ्य विभाग ने वजन घटाने वाले नौ प्रोडक्ट्‍स के लिए चेतावनी जारी की है। 
 
इस प्रोडक्ट में सिबुट्रामिन होता है, जो भूख को कम करने और वजन घटाने के लिए प्रयोग किया जाता है। दुबई के साथ ही ये प्रोडक्ट विश्व के कई देशों में प्रतिबंधित किए गए हैं।
 
एक स्टडी में पता चला है कि इनके सेवन ने हार्ट अटैक और स्ट्रोक्स का खतरा रहता है। हैल्थ विभाग द्वारा 378 वजन घटाने वाले प्रोडक्ट्‍स के लिए चेतावनी जारी की गई है। रिपोर्ट्‍स के अनुसार इसमें से अधिकतर का निर्माण चीन, हांगकांग, अल बयान में होता है। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिला डाइट, बायोटेक फैट अटैक कैप्सूल्स, पिल डाइट जैसे गोलियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा हांगकांग में बनाई गई  कानी स्लिम, परफेक्ट स्लिम, स्लिम परफैक्ट लैग्स, 7 डेज स्लिम, कानी स्लिम बैलेंस जैसी गोलियों पर भी बैन लगाया गया है।
 
दुबई के स्वास्थ्य विभाग ने इन प्रोडक्ट के लिए चेताया कि वे इन वजन घटाने वाले प्रोडक्ट की ऑनलाइन या विदेशी से खरीदी करें क्योंकि इससे उनके स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी