नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र के पालघर में 2 साधुओं और उनके चालक की पीट-पीटकर की गई हत्या की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच कराए जाने संबंधी याचिका की सुनवाई 2 सप्ताह के लिए बुधवार को स्थगित कर दी। न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया कि वह मामले में दूसरा आरोप पत्र दाखिल करे।