इस समय पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लगभग 4 राज्यों में इस समय तापमान 44 से ऊपर जा चुका है और मौसम विभाग ने 27 मई तक हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तरप्रदेश गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
आखिर क्यों हैं इतनी गर्मी: मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि तपिश बढ़ने की वजह सोलर रेडिएशन है। इस समय उत्तरी गोलार्ध के ऊपरी भाग में है। दक्षिणी राज्यों की तुलना में राजस्थान, मध्यप्रदेश में दिन का समय ज्यादा है। इसलिए यह यहां सोलर रेडिएशन भी ज्यादा हो रहा है।