बाढ़ से गुजरात में हाहाकार, नदी में मिले 16 शव

बुधवार, 26 जुलाई 2017 (15:08 IST)
पालनपुर। गुजरात के गंभीर रूप से बाढ़ग्रस्त बनासकांठा जिले में बुधवार को एक नदी से एक ही स्थान पर कम से कम 16 शव मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 90 किमी दूर थरा थाना क्षेत्र के रूणी खारिया गांव के निकट बनास नदी से ये 16 शव राहत और बचाव एजेंसियों ने निकाले। और शव की तलाश की जा रही है। नदी का जलस्तर नीचे आने पर ये शव मिले हैं।
 
उधर अपुष्ट सूत्रों ने शव की संख्या 17 बताई जिसमें सात महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। उनका कहना है कि ये सभी गांव के ही उन 20 लोगों में शामिल हैं जो पिछले तीन दिनों की भारी वर्षा के दौरान आयी बाढ में लापता हो गए थे। जबरदस्त वर्षा और पड़ोसी राजस्थान से पानी के जबरदस्त बहाव के कारण जिले के कई हिस्से पूरी तरह जलमग्न हो गए थे। व्यापक पैमाने पर राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है। इस दौरान बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है। सैकड़ों पशुओं की भी मृत्यु हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अकेले बनासकांठा में ही 19 लोगों की मौत हुई है। कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें