Weather Update: जम्मू कश्मीर और तमिलनाडु में हुई भारी बारिश, राजस्थान और मध्यप्रदेश में वर्षा की संभावना

बुधवार, 9 मार्च 2022 (08:42 IST)
नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। यह आज बुधवार रात तक जम्मू-कश्मीर पहुंच जाएगा। प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण राजस्थान और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा दक्षिण मध्य महाराष्ट्र से गुजरात होते हुए दक्षिण राजस्थान पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र तक फैली हुई है। दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर सर्कुलेशन देखा जा सकता है।

ALSO READ: Weather Update: कश्मीर और लद्दाख में हुई बारिश, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
 
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ। दक्षिण तमिलनाडु में 2 स्थानों पर भारी बारिश हुई और बाकी तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश, उत्तरी कोंकण और गोवा के आसपास के हिस्सों और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हुई। मध्य और उत्तर भारत में दिन के तापमान में कुछ और वृद्धि हुई।
 
अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। एक या दो स्थानों पर भारी भारी वर्षा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। दक्षिण पूर्व राजस्थान, मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या हिमपात हो सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी