Weather Update : गुजरात के पलसाना में 10 घंटे में 153 मिमी बारिश, कई इलाकों में जल भरा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 30 जून 2024 (20:00 IST)
Heavy rain in many areas of Gujarat : गुजरात के कई इलाकों में रविवार को भारी बारिश हुई जिससे अहमदाबाद और सूरत सहित कुछ शहरों में जलभराव के कारण सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सूरत जिले के पलसाना तालुका में मात्र 10 घंटे में 153 मिमी बारिश हुई, जो राज्य में सबसे अधिक बारिश है।
 
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण सूरत, भुज, वापी, भरूच और अहमदाबाद के निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण यातायात प्रभावित हुआ, जिससे यात्रियों को कुछ सड़कों और अंडरपास से यात्रा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
 
मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात में अगले चार दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि रविवार सुबह छह बजे से शाम चार बजे के बीच मात्र 10 घंटे में 43 तालुकों में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई, जबकि पलसाना तालुका में 153 मिमी बारिश हुई।
 
सूरत जिले के चार तालुकों बारदोली, सूरत शहर, कामरेज और महुवा में दस घंटे में क्रमशः 135 मिमी, 123 मिमी, 120 मिमी और 119 मिमी बारिश दर्ज की गई। गुजरात के वलसाड जिले के वापी में 117 मिमी, सूरत के ओलपाड में 116 मिमी, वलसाड तालुका में 102 मिमी, कपराडा में 90 मिमी, नवसारी के खेरगाम में 88 मिमी, भरूच तालुका में 86 मिमी, धरमपुर में 73 मिमी और मोरबी तालुका में 72 मिमी बारिश हुई।
ALSO READ: Weather update : देश के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर, Lonavala में झरने में बहने से 5 लोगों की मौत
गुजरात के अहमदाबाद में सुबह छह बजे से शाम चार बजे के बीच 62 मिमी बारिश हुई, जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सौराष्ट्र क्षेत्र से सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर पर चक्रवाती परिसंचरण के कारण गुजरात में भारी बारिश हो रही है।
 
आईएमडी ने बताया कि दक्षिण और मध्य गुजरात तथा सौराष्ट्र क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं दक्षिण गुजरात के वलसाड, नवसारी जिले तथा उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले में तीन से चार जुलाई के बीच भारी बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना : राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुछ दिन पहले दिल्ली में 228.1 मिमी बारिश हुई थी, जिससे शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था और कई लोगों की जान भी चली गई थी।
 
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को नौ मिमी बारिश हुई, जबकि शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 60 प्रतिशत दर्ज किया गय़ा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी में सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहने तथा भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
ALSO READ: Weather Updates : अगले 5 दिनों में UP-MP, गुजरात, राजस्थान में होगी भयंकर बारिश, IMD का Alert
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दिल्ली में रविवार शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 118 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम' श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी : राजस्थान में पिछले 24 घंटे में भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ भारी से अति भारी बारिश और जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, कोटा तथा जयपुर संभाग के कई हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।
 
जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि बाड़ी (धौलपुर) में 12 सेंटीमीटर, बसेड़ी में 11 सेंटीमीटर, भरतपुर के नगर में 10 सेंटीमीटर, कुम्हेर में नौ सेंटीमीटर, डीग में आठ सेंटीमीटर, पहाड़ी में छह सेंटीमीटर, रूपबास में छह सेंटीमीटर, नागौर में पांच सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर चार सेंटीमीटर से लेकर एक सेंटीमीटर से कम तक बारिश दर्ज की गई।
 
उन्होंने बताया कि रविवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक चूरू में सर्वाधिक 51.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। डूंगरपुर में 4.5 मिलीमीटर, जयपुर में 3.7 मिलीमीटर, अलवर में 1.6 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया। फतेहपुर में 40.9 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 40.5 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ALSO READ: Weather Updates: मानसून की पहली बारिश में दिल्ली पानी पानी, अन्य राज्यों में कैसा है मौसम?
उन्होंने बताया कि राज्य के अन्य प्रमुख स्थानों पर अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31.9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। बीती रात राज्य के अधिकांश भागों में तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23.4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम विभाग ने बताया कि आगामी चार से पांच दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश तथा कहीं-कहीं अति भारी बारिश और पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। (एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी