बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के मुताबिक, मुंबई में बीते 24 घंटे में पेड़ गिरने की 26, शॉर्ट सर्किट की 15 और मकान ढहने या मकान का हिस्सा ढहने की 5 घटनाएं हुई हैं। बीएमसी के अधिकारियों के मुताबिक, निचले इलाकों में किसी बड़े जलजमाव की कोई खबर नहीं है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे मार्गों पर उपनगरीय ट्रेन का सामान्य रूप से परिचालन हो रहा है, हालांकि परिचालन में कुछ मिनट की देरी हुई है।
शहर, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में बुधवार सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच क्रमश: 12.44 मिमी, 42.41 मिमी और 40.46 मिमी बारिश दर्ज की गई है।