दक्षिण बंगाल में भारी वर्षा की चेतावनी, तूफान में 1 की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (16:26 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को कहा कि चक्रवात 'दाना' (Cyclone Dana) के कारण राज्य में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि प्रशासन ने निचले इलाकों से करीब 2.16 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। बनर्जी स्थिति पर नजर रखने के लिए राज्य सचिवालय में रात बिताने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत सामग्री चक्रवात प्रभावित लोगों तक पहुंचने को सुनिश्चित किया जाए।
 
उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में केवल 1 व्यक्ति की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह का पता चल सकेगा। जरूरत पड़ने पर हम (राज्य सरकार) परिवार की मदद करेंगे। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान 'दाना' के कारण पश्चिम बंगाल के के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई है।ALSO READ: चक्रवात दाना से ओडिशा में भारी बारिश, जानिए कहा कितना बरसा पानी?
 
दक्षिण बंगाल में भारी वर्षा की चेतावनी : मौसम विभाग ने शुक्रवार को भीषण चक्रवात 'दाना' के ओडिशा में दस्तक देने के बाद कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाने पर कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में मूसलधार वर्षा की चेतावनी दी।
 
मौसम कार्यालय ने शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पुरुलिया और बांकुरा जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया, जबकि पश्चिम मेदिनीपुर और झाडग्राम जिलों में अत्यधिक बारिश का अनुमान है। 'दाना' तूफान आज तड़के पड़ोसी राज्य ओडिशा में धामरा और भितरकनिका के बीच तट पर पहुंचा। शुक्रवार दोपहर तक उसके कमजोर पड़ जाने की संभावना है।
 
मौसम कार्यालय ने कहा कि शनिवार को दक्षिण बंगाल में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर और झारग्राम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उसने कहा कि बंगाल की खाड़ी में 80-90 किलोमीटर प्रति घंटा से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवा चल रही है जो धीरे-धीरे कमजोर होगी तथा वह शुक्रवार शाम तक 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पर आ जाएगी।ALSO READ: Cyclone Dana : चक्रवात दाना पर ISRO की नजर, जानिए क्या है अपडेट, कैसी है राज्यों की तैयारियां
 
मौसम कार्यालय ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को शनिवार सुबह तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है। मौसम कार्यालय के अनुसार कोलकाता में शुक्रवार पूर्वाह्न 11.30 बजे तक 24 घंटे में 100.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।
 
उसने बताया कि शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटों में दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर और सागर द्वीप में क्रमश: 93 मिलीमीटर (मिमी) और 89.6 मिमी बारिश हुई। उसने कहा कि कलाईकुंडा में 90.6 मिमी, हल्दिया में 80 मिमी, झाड़ग्राम में 66.6 मिमी, मेदिनीपुर शहर में 52 मिमी और दीघा में 37 मिमी वर्षा हुई।
 
कोलकाता के कई इलाकों में जलभराव : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में चक्रवाती तूफान 'दाना' के कारण शुक्रवार सुबह मूसलधार बारिश हुई जिससे शहर भर के कई इलाके जलमग्न हो गए। अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के अनुसार कोलकाता में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे तक 100 मिमी से अधिक बारिश हुई।ALSO READ: weather update : चक्रवात दाना का कहर, 3 राज्यों में भारी बारिश
 
कोलकाता के दक्षिणी और मध्य हिस्से की कई सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जाने से भवानीपुर, न्यू मार्केट, हाजरा, धर्मतला और बेहाला इलाकों में यातायात बाधित हो गया। राज्य की राजधानी के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में थंथनिया कालीबाड़ी, महात्मा गांधी रोड, वीआईपी रोड, पार्क सर्कस, दमदम और न्यू टाउन के कुछ हिस्सों से भी जलभराव की खबरें मिली हैं।
 
केएमसी मुख्यालय के अंदर काफी जलभराव : कोलकाता के एस्प्लेनेड स्थित कोलकाता नगर निगम (केएमसी) मुख्यालय के अंदर भी काफी जलभराव हो गया, वहीं राज्य का प्रमुख अस्पताल एसएसकेएस में भी पानी भर गया और मरीज, कर्मचारी और स्वास्थ्यकर्मी घुटनों भर पानी से होकर निकलते हुए देखे गए। अस्पताल में घुटने तक पानी भर जाने के कारण आगंतुकों को भारी असुविधा हो रही है और इससे पानी में पैदा होने वाले संक्रमण की फैलने की आशंका हो सकती है।
 
कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में बारिश का पानी भर गया था। केएमसी जल्द से जल्द पानी निकालने के लिए ट्रक और पंप का इस्तेमाल कर रही है। महापौर फिरहाद हकीम ने आश्वासन दिया कि नगर निगम पूरी तरह सतर्क है तथा स्थिति से निपटने के लिए सभी उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है।ALSO READ: चक्रवात दाना का बाहरी बैंड पूर्वी तट से टकराया, ओडिशा में तेज बारिश
 
उन्होंने बताया कि जलभराव वाले इलाकों में ट्रक पानी निकालते हुए देखे गए। हालांकि हकीम ने कहा कि हुगली नदी में उच्च ज्वार और लगातार बारिश के कारण पानी निकालने में परेशानी हो सकती है। कोलकाता के अलावा दक्षिणी बंगाल के बड़े इलाकों में भी रातभर भारी बारिश हुई।
 
मौसम विभाग ने बताया कि सुबह 8.30 बजे तक दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर और सागर द्वीप में क्रमश: 93 मिमी और 89.6 मिमी बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर के कलाईकुंडा में पिछले 24 घंटों में सुबह 8.30 बजे तक 90.6 मिमी बारिश हुई जबकि हल्दिया, मेदिनीपुर टाउन और दीघा में क्रमश: 80 मिमी, 52 मिमी और 37 मिमी बारिश हुई। झारग्राम में इसी अवधि के दौरान 66.6 मिमी बारिश हुई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख