लगातार जारी बारिश-बर्फबारी के कारण शुक्रवार को चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी के करसोग उपमंडल, शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल और किन्नौर जिले के शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। पांगी उपमंडल में 1 मार्च को भी सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। एसडीएम पांगी रमन घरसंगी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं, वहीं 4 जगह हिमस्खलन होने की सूचना है।
हल्की बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हुआ : पारे में वृद्धि के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बाद मौसम खुशनुमा बना हुआ है। दिन में खिली धूप लोगों को राहत दे रही है। हालांकि हिमाचल से लेकर जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई सड़कें बंद कर दी गई हैं। पंजाब और हरियाणा में भी हल्की बारिश का अनुमान है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिकदिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है। इस दौरान 30-40 किमी/घंटा से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक लोगों को 1 मार्च को तेज तूफान के साथ तेज बारिश का सामना भी करना पड़ सकता है, इस वजह से अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी।
कश्मीर में हिमपात : कश्मीर में रातभर हुए हिमपात के कारण शुक्रवार को रेल, हवाई और सड़क ट्रैफिक प्रभावित हुआ। अधिकांश हिस्से बर्फ से ढंक गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आईं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिन में मौसम में सुधार होगा।