इस बीच नगरकुरनूल के जिलाधिकारी बी संतोष ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (NGRI) के ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (GPR)ने एसएलबीसी सुरंग के मलबे में मानव शवों की तस्वीरें कैद की हैं, जहां 8 लोग फंसे हुए थे। बी संतोष ने कहा कि हमने देखा है कि कुछ फर्जी खबरें चल रही हैं कि कुछ शव मिले हैं। वह खबर सच नहीं है। मैं मीडिया से भी अनुरोध करता हूं। अगर ऐसी कोई खबर है तो जिलाधिकारी की तरफ से हम जानकारी देंगे।
ALSO READ: तेलंगाना सुरंग हादसा, अब खोजी कुत्तों की मदद लेंगे बचावकर्मी