क्या आप सोच सकते हैं कि बिल्ली, चूहे और अन्य जानवर मौत के बाद उड़ते दिखाई दें। लेकिन यह सही है। विदेशों में लोग अपने पालतू जानवरों के मरने के बाद उड़ते देखना चाहते हैं। हॉलैंड के बार्ट यानसेन को अपनी पालतू बिल्ली से बहुत प्यार था।
ऑरविल की खाल उतारी गई और उसके शरीर के भीतर अंगों की जगह ड्रोन फिट किया गया। बार्ट के मुताबिक इस तरह उन्होंने ऑरविल को श्रद्धाजंलि दी। उनके इस आइडिया को लोगों ने भी खूब पंसद किया। लोगों की दिलचस्पी देखते हुए बार्ट और उनके दोस्त ने एक कंपनी ही खोल दी बार्ट की कॉप्टर कंपनी अब पालतू जानवरों की मौत के बाद उन्हें ड्रोन में बदल देती है।