पांच सेकंड में हेलमेट में लगाएं यह कूलर, तुरंत मिलेगी गर्मी से राहत

शनिवार, 16 जून 2018 (12:27 IST)
उत्तर भारत में गर्मी का कहर अपने चरम पर है। जहां कुछ लोग घरों में कूलर और एसी के सामने बैठ कर गर्मी से बचने का प्रयास कर रहे है तो वही कुछ लोग ट्रैफिक में फंसे चिलचिलाती हुई गर्मी में परेशान हो रहे हैं।
 
अगर आप भी इसी गर्मी का शिकार है और ट्रैफिक के इस दौर में खुद को बचाना चाहते हैं तो आपकी इस परेशानी का हल खोज निकाला है ब्लू आर्मर नामक कंपनी ने। इस कंपनी ने आपके हेलमेट में कूलर लगाने का बंदोबस्त कर दिया है। यह कूलर आपको न सिर्फ गर्मी के टेंशन से छुटकारा दिलाएगा बल्कि ठंडी ठंडी हवा भी देगा। महज पांच सेकंड से भी कम वक्त में आप इसे अपने हेलमेट से जोड़ सकते हैं। 
 
एएनआई ने ट्वीट कर बताया कि इस कंपनी ने ब्लू स्नैप नामक यंत्र से अब आपके हेलमेट में कूलर लगाकर चलने की सुविधा दी है। इसे को हेलमेट में लगाना बहुत असान है।
 
ब्लू स्नैप एक बैटरी से चलने वाला एयर कूलर है जो वाहन चालकों को गर्मी से राहत दिलाएगा। यह कूलर हेलमेट के अंदर के वातावरण को ठंडा रखने में मदद करेगा।
इसकी एक और खास बात यह है की यह चालक को धूल से बचाकर प्रदूषण के दुष्परिणाम से भी बचाता है। हेलमेट के अंदर कोहरा पैदा होने जैसा भी कोई खतरा नहीं है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी