ईद की नमाज के बाद कश्मीर में पत्थरबाजी, लहराए पाकिस्तान के झंडे, नौशरा में जवान शहीद

शनिवार, 16 जून 2018 (11:29 IST)
file photo
श्रीनगर। कश्मीर के कई हिस्सों में ईद की नमाज के बाद सड़कों पर उतरी भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसाए। भीड़ ने आईएसआईएस और पाकिस्तान के झंडे भी लहराए। पाकिस्तान की ओर से की नौशेरा सेक्टर में की गई गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया।  
 
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में भी नमाज के बाद सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की गई। उपद्रवियों ने इस दौरान सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके। पत्थरबाजों ने यहां आईएसआईएस और पाकिस्तान के झंडे भी लहराए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यहां सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले भी दागे। 
 
पाकिस्तान आज भी अपनी हरकतों से बाज नहीं किया। ईद के दिन भी पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया। 
 
तनाव को देखते हुए वाघा बॉडर पर भारत और पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के बीच मिठाइयों का भी आदान प्रदान नहीं हुआ। यहां हर वर्ष बीएसएफ और पाक रेंजर्स मिठाइयों का आदान प्रदान करते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी