नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उबाल की वजह से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से आम आदमी परेशान है।
देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी यह 71 रुपए प्रति लीटर से ऊपर है जबकि डीजल अब तक के रिकॉर्ड स्तर 61.74 रुपए प्रति लीटर पर पहुँच गया है।
इंडियन ऑयल लिमिटेड की सोमवार की कीमतों के आधार पर देश के चारों बड़े महानगरों में मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक 79.06 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में इसके दाम 73.91 रुपए और चेन्नई में 73.80 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। इन महानगरों में पेट्रोल की सबसे कम कीमत दिल्ली में 71.18 रुपए है।
नए वर्ष में ही मुंबई में पेट्रोल के दाम में एक रुपए 19 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी हो चुकी है। डीजल का भाव भी चारों बड़े महानगरों में मुंबई में सर्वाधिक 65.74 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 65.08 रुपए और कोलकाता में 64.40 रुपए प्रति लीटर है। दिल्ली में डीजल की कीमत 61.74 रुपए प्रति लीटर है। (वार्ता)