हिन्दू शासक लेख पर बवाल के बाद मैगजीन ने खेद जताया

सोमवार, 30 नवंबर 2015 (22:53 IST)
नई दिल्ली। हिन्दू शासक वाले बयान पर मचे बवाल के बाद पत्रिका आउट लुक ने  इस पर खेद जताया है। आउटलुक पत्रिका का कहना है कि बयान की पूरी पड़ताल  नहीं की गई। गौरतलब है कि लोकसभा में असहनशीलता पर चर्चा के दौरान सीपीएम के नेता  मोहम्मद सलीम ने कहा था कि ये कैसा देश है कि जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने  तो राजनाथ सिंह ने 800 साल बाद हिन्दू शासक की बात कही। 

सलीम के बयान पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आपत्ति जताई कि ये बात कहां  कही, सबूत दें, अन्यथा सदन से माफी मांगें। बवाल मचने के बाद सलीम ने कहा  कि मेरी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी।

मैंने एक मैगजीन के संदर्भ से  यह बात कही थी। सरकार मैगजीन में छपे बयान की जांच करवाए। सलीम ने  पत्रिका के हवाले से ही आरोप लगाए। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें