जाकिर मूसा ने ली बुरहान वानी की जगह, हिजबुल मुजाहिदीन ने बनाया नया कमांडर

सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (08:50 IST)
आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने जम्मू और कश्मीर में जाकिर मूसा को बुरहान वानी की जगह नया कमांडर बनाया गया है।

आतंकवादी जाकिर मूसा ने एक वीडियो जारी करके कश्मीरी युवाओं को भड़काने का प्रयास किया। गौरतलब है कि पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवादी संगठन हिजबुल, जैश और लश्कर मिलकर भारत में आतंकवादी हमले को अंजाम देते रहते हैं। ये अलगाववादियों के साथ मिलकर कश्मीर के युवाओं की जिंदगी तबाह करने में लगे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें