गृह मंत्रालय ने पुलिस थानों को देने के लिए खरीदी बलात्कार जांच की 5,000 किट : डब्ल्यूसीडी

रविवार, 22 जुलाई 2018 (16:00 IST)
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने बलात्कार के मामलों की जांच करने वाली 5,000 विशेष किट खरीदी हैं। ये किट देशभर के पुलिस थानों में वितरित की जाएंगी ताकि यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच शीघ्र की जा सके।
 
 
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (डब्ल्यूसीडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी 5 किट थानों को दी जाएंगी और राज्यों को भी इसमें अपना योगदान देने के लिए कहा गया है। किट की डिजाइन इस तरह तैयार की गई है कि यौन शोषण और बलात्कार के मामलों की तत्काल चिकित्सीय जांच हो सके और प्रमाण एकत्रित करने में मदद मिल सके।
 
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने बलात्कार जांच की 5,000 किट खरीदी हैं, जो फिलहाल देश के 5 अलग-अलग थानों में वितरित की जाएंगी। अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक किट में टेस्ट ट्यूब और बोतलें होती हैं जिनकी कीमत 200 से 300 रुपए तक है।
 
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने पिछले सप्ताह सभी राज्यों से यह किट खरीदने और इसे अपने पुलिस थानों को मुहैया कराने की अपील की थी। अधिकारी ने बताया कि राज्यों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और हरियाणा सरकार ने तो खरीद के लिए मंजूरी भी दे दी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी