हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि उन्हें (हनीप्रीत) पकड़ने के हमारे प्रयास जारी हैं। हनीप्रीत के नेपाल में होने संबंधी खबरों पर डीजीपी ने कहा कि इस संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं है। डीजीपी ने कहा कि हमें जो मिल रही हैं उनमें से हर सूचना की सत्यता का पता लगा रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर कई टीमों को भेजा गया है और हरियाणा पुलिस हनीप्रीत की तलाश में अन्य राज्य की पुलिस के संपर्क में भी है।
हनीप्रीत के बारे में ठोस जानकारी जुटाने के लिए हरियाणा पुलिस दिलावर इंसां और प्रदीप गोयल सहित डेरा के गिरफ्तार पदाधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है। डेरा के प्रमुख सदस्य दिलावर इंसां को सोनीपत, जबकि प्रदीप को हरियाणा पुलिस द्वारा राजस्थान के उदयपुर से पकड़ा गया था।