कितनी होती है भारत के राष्‍ट्रपति की सैलरी, रिटायरमेंट के बाद क्‍या सुविधाएं मिलती हैं?

गुरुवार, 9 जून 2022 (16:04 IST)
राष्‍ट्रपति (President Of India) चुनाव का गुरुवार को ऐलान होने वाला है। अब राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद की जगह भारत के नए राष्‍ट्रपति के रूप में कोई नया चेहरा सामने आएगा।

ऐसे में राष्‍ट्रपति को मिलने वाले वेतन और सुविधाओं को लेकर कई सारे सवाल आपके मन में होंगे। आइए जानते हैं, आखिर कितना होता है भारत के राष्‍ट्रपति का वेतन और रिटायरमेंट के बाद उन्‍हें क्‍या क्‍या सुविधाएं मिलती हैं। बता दें कि फिलहाल रामनाथ कोविंद भारत के राष्‍ट्रपति हैं। अब दूसरे राष्‍ट्रपति के लिए निर्वाचन प्रक्रिया होने वाली है।

वेतन : भारत के राष्ट्रपति (President Of India) का वेतन 5 लाख रुपए प्रति महीना होता है। इस मासिक वेतन यानी सैलरी के अलावा भी राष्ट्रपति को कई तरह के भत्ते मिलते हैं।

निवास : राष्ट्रपति भवन भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है। नई दिल्ली में स्थित, राष्ट्रपति भवन में 340 कमरे हैं और इसका फ्लोर एरिया 2,00,000 वर्ग फुट है।

सिक्‍योरिटी : भारत के राष्ट्रपति कस्टम-बिल्ट ब्लैक मर्सिडीज बेंज S600 (W221) पुलमैन गार्ड से चलते हैं।राष्ट्रपति के पास आधिकारिक यात्राओं के लिए अत्‍याधुनिक हथियारों से लैस लिमोजिन कार भी मुहैया करवाई जाती है।

स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं या सुविधाएं : भारत के राष्ट्रपति को रिटायरमेंट के बाद भी जीवन भर निशुल्‍क चिकित्सा और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं मिलती हैं।
Koo App
Election Commission of India announces schedule of election for the 16th Presidential Election. Voting for Presidential Elections to be held on July 18, counting of votes on July 21. Spokesperson Election Commission of India - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 9 June 2022

रिटायरमेंट के बाद की सुविधाएं
भारत के राष्‍ट्रपति को अपने रिटायरमेंट के बाद भी कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। उनमें खासतौर से यह है।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी