सावधान! ISIS कर सकता है दिल्ली, मुंबई पर बड़ा हमला

शुक्रवार, 22 जनवरी 2016 (12:19 IST)
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस से पहले आईबी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेरिस और जकार्ता में हुए आतंकी हमलों के तर्ज पर हमले कर सकता है।
 
यही नहीं, आईबी का कहना है कि आईएस 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर आ रहे फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा हौलांद को निशाना बना सकता है।
 
अलर्ट के मुताबिक, 10 से 15 आतंकी देश के तीन मेट्रो शहरों के शॉपिंग मॉल को निशाना बना सकते हैं। आईएस के अलावा लश्कर भी कश्मीर घाटी से आतंकवादियों को भेज कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जानलेवा हमला करवा सकता है।
 
एनआईए ने आईएसआई के खिलाफ बड़ी करते हुए कई राज्यों में छापे मारे। अब तक 13 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
 
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस से पहले खुफिया एजेंसिया आतंकी संगठनों से होने वाले संभावित खतरों का अलर्ट जारी करती हैं। इस साल जारी रिपोर्ट में इस बात का विशेष जिक्र किया गया है कि आईएस ने युवाओं से कहा है कि वे अपने अपने देशों में आतंकी हमलों को अंजाम दें।
 
गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि हौलांद के भारत दौरे पर आने से पहले कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु स्थित फ्रांस के दूतावास पर एक धमकी भरा पत्र आया था जिसमें कहा गया था कि बेहतर होगा कि हौलांद अपनी भारत यात्रा रद्द कर दें। 

वेबदुनिया पर पढ़ें