ICF ने भोपाल भेजे जाने वाले 25वें वंदे भारत ट्रेन सेट को निर्मित किया, अधिकारी ने मेल कर दी सूचना

Webdunia
शनिवार, 24 जून 2023 (16:37 IST)
Vande Bharat Train: तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित 'इंटीग्रल कोच फैक्टरी' (ICF) ने 25वें वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन सेट को निर्मित कर लिया है और इसे मध्यप्रदेश में भोपाल भेजा जाना है। एक शीर्ष अधिकारी ने मेल कर शनिवार को यह जानकारी दी। आईसीएफ के महाप्रबंधक बीजी माल्या ने कहा कि अत्याधुनिक ट्रेन सेट सभी भारतीयों को आकर्षित करेंगे।
 
एक अधिकारी ने बताया कि अब तक विभिन्न मार्गों पर संचालित की जा रही सभी वंदे भारत ट्रेनें आईसीएफ ने ही निर्मित की हैं। माल्या ने कंपनी के कर्मचारियों को भेजे वीडियो संदेश में कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आपके प्रयासों की वजह से आज सुबह आईसीएफ ने 25वें वंदे भारत ट्रेन सेट को निर्मित कर लिया। यह ट्रेन भोपाल जा रही है। इस संदेश को यहां मीडिया से भी साझा किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख