अयोध्या फैसले पर दिया था बयान :बाबरी मामले पर फैसले को लेकर सीजेआई ने पिछले दिनों कहा था कि अक्सर हमारे पास मामले होते हैं, लेकिन हम समाधान पर नहीं पहुंचते। अयोध्या (राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद) के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जो तीन महीने तक मेरे सामने था। मैं भगवान के सामने बैठा और उनसे कहा कि उन्हें इसका हल खोजने की जरूरत है। सीजेआई ने कहा कि कहा कि वे नियमित रूप से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास करें, यदि आपमें आस्था है, तो ईश्वर सदैव कोई रास्ता निकाल लेंगे।
ऐसा क्या बोल गए रामगोपाल यादव : सपा नेता राम गोपाल यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमें कोई टिप्पणी नहीं करनी है। जब भूतों को जिंदा करते हो, मुर्दों को करते हो, तो वे भूत बन जाते हैं और जस्टिस के पीछे पड़ जाते हैं...अब कहां हैं..आपको अभी भी बाबरी मस्जिद और मंदिर दिख रहा है.. अरे छोड़ो, तमाम #% (अपशब्द) इस तरह की बातें करते रहते हैं तो क्या मुझे उन्हें संज्ञान में लेना चाहिए।' इनपुट एजेंसियां