बड़ी खबर, IIT मद्रास में 100 से अधिक लोग Corona संक्रमित, बंद हुआ संस्थान

सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (16:37 IST)
चेन्नई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में 100 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से अधिकतर छात्र हैं।
 
तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने बताया कि कुल 104 छात्र और अन्य संक्रमित पाए गए हैं और सभी अस्पताल में भर्ती हैं एवं उनकी हालत स्थिर है।
 
उन्होंने बताया कि 444 नमूनों की अभी तक जांच की गई, जिनमें से 104 संक्रमित पाए गए, एक से 12 दिसंबर के बीच संस्थान में संक्रमित पाए जाने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है।
 
राधाकृष्णन ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के निर्देशानुसार इन सभी का किंग्स इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च’ में इलाज चल रहा है और उन सभी की हालत स्थिर है।
 
संस्थान की एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी विभाग और प्रयोगशालाएं बंद कर दी गई हैं और अभी केवल 700 छात्र जिनमें अधिकतर शोधार्थी हैं, 9 छात्रावास में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कक्षाएं ऑनलाइन ली जा रही हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी